himachal pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

707

himachal pradesh me ghumne ki jagah – हिमाचल प्रदेश भारत का एक सुंदर पहाड़ी राज्य है जो उत्तर भारत में स्थित है इसीलिए इसे देव भूमि यानी देवताओं की भूमि के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां कई सारे प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थान है हिमाचल प्रदेश की सीमा जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड और तिब्बत से लगती है यह राज्य हिमालय की गोद में बसा हुआ है और यहां की जलवायु हमेशा ठंडी रहती है यह राज्य भारत के पहाड़ों वाली बदियो  नदियों हरे भरे झरनो के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको कई सारे टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलते हैं

जिनमें शिमला मनाली धर्मशाला आदि शामिल है हिमाचल प्रदेश का इतिहास बहुत पुराना है यहां कई सारे राजवंशों ने शासन किया है जैसे कि कुल्लू चंबा बिलासपुर आदि 15 अप्रैल 1948 को यह क्षेत्र एक राज्य बना और 1971 को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला यहां की आबादी हिंदी और पहाड़ी भाषा बोलता है यहां पर कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं अगर आप हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको himachal pradesh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. शिमला – himachal pradesh me ghumne ki jagah

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और यह खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता ठंडी जलवायु और पापुलर टूरिस्ट प्लेस के लिए जानी जाती है शिमला की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 2000 मीटर है शिमला में गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं शिमला में आपको कई सारे टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए मिल जाएंगे अगर आप हिमाचल जा रहे हैं तो आपको शिमला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह हिमाचल प्रदेश का सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला शहर है  इस शहर में गोवा जैसे टूरिस्ट आते हैं यहां का टेंपरेचर गर्मियों में 15 से 30 डिग्री के बीच रहता है

2. मनाली  – himachal pradesh me ghumne ki jagah

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है यह शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर वियाश नदी के किनारे बना हुआ है समुन्द्र तल से  इसकी ऊंचाई लगभग 200 मीटर है यहां पर आपको बर्फ से घिरी पहाड़ी देखने को मिलती है इसके अलावा यहां पर आपको हरे भरे जंगल भी देखने को मिलते हैं यहां पर टूरिस्ट घूमने के लिए और हनीमून मनाने के लिए बड़ी मात्रा में आते हैं अगर आप एक अच्छी जगह हिमाचल में ढूंढ रहे हैं तो आप मनाली घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर आपको धार्मिक स्थल भी देखने को मिलते हैं जिनमें हिदामना देवी मंदिर मनु मंदिर भी शामिल है इस जगह पर गर्मियों में टेंपरेचर 10 से 25 डिग्री रहता है जो काफी अच्छा है सर्दियों में जीरो से – 10 डिग्री और बरसात में यहां का टेंपरेचर भी ठीक-ठाक रहता है अगर आप शिमला जाते हैं तो आपको मनाली भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. धर्मशाला – himachal pradesh me ghumne ki jagah

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो कांगड़ा घाटी में धौलाधार प्रदेश के नीचे बसा हुआ है यह जगह अपनी शांत बदियो बुद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है यह बौद्ध नेता दलाई लामा का घर भी है  धर्मशाला को दो भागो में बांटा जा सकता है यहां पर आपको कई सारे पॉपुलर जगह देखने को मिलती हैं अगर आप शिमला मनाली जा रहे हैं तो आपको धर्मशाला घूमने के लिए भी जाना चाहिए धर्मशाला में एक क्रिकेट स्टेडियम भी है जहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होते हैं और यह क्रिकेट स्टेडियम इतना ज्यादा खूबसूरत है कि दुनिया का सबसे ज्यादा खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम आपको यहीं पर देखने को मिलता है

4. कसौल – himachal pradesh me ghumne ki jagah

कसोल हिमाचल प्रदेश के की घाटी में स्थित एक छोटा सा शहर है जो अपने शांत बाताबरण प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है यह पार्वती नदी के किनारे बसा है जो समुद्र तल से लगभग 1580 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है इसे मिनी इसराइल भी कहा जाता है क्योंकि यह बड़ी संख्या में इस्रायली  टूरिस्ट आते हैं यह जगह बैकपैकर्स ट्रैक्टर और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यहां पर आपको पार्वती नदी देखने को मिल जाएगी जहां पर आप कैंपिंग कर सकते हैं और गर्मियों में यहां का टेंपरेचर 15 से 25 डिग्री के बीच रहता है जबकि सर्दियों में यहां का मौसम 0 से 10 डिग्री के बीच रहता है और बर्फ बारी की संभावना भी बनी रहती है बरसात के समय पर यहां काफी हरियाली होती है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगने वाली अगर आप हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. कुल्लु – himachal pradesh me ghumne ki jagah

उल्लू हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो पार्वती और व्यास नदी की घाटियों के बीच बसा हुआ है इसे देवताओं की घाटी भी कहा जाता है क्योंकि यहां कई प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थान है कल्लू अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दशहरा उत्सव के लिए जाना जाता है यह मनाली और अन्य स्टेशन के लिए भी प्रवेश द्वार का काम करता है यहां पर आपको हरे-भरे जंगल बर्फीली चोटियां और बेहतर पानी से सजी नदी देखने को मिलती है कुल्लू घाटी सेव के बागानों के लिए प्रसिद्ध है जो कि इसकी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है यहां पर आपको कई सारे प्राचीन मंदिर घूमने के लिए मिल जाएंगे अगर आप गर्मियों के मौसम में यहां जाते हैं तो आपको 15 से 30 डिग्री के बीच टेंपरेचर देखने को मिलता है जबकि सर्दियों में यहां का टेंपरेचर 0 से 10 डिग्री होता है और बरसात में याह भरी भरसात के कारण भूस्खलन का जोखिम भी बना रहता है अगर आप हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कुल्लू घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए कब जाएं – himachal pradesh me ghumne ki jagah

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने की जाने की सोच रहे हैं तो आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए गर्मियों में जा सकते हैं क्योंकि गर्मियों में यहां का टेंपरेचर 15 से 30 डिग्री के बीच रहता है यहां का मौसम ठंडा रहता है जिसके कारण आपको काफी अच्छा लगने वाला है गर्मियों में आप शिमला मनाली धर्मशाला और कुल्लू घूमने के लिए जा सकते हैं इसके अलावा सर्दियों में यहां का टेंपरेचर जीरो से -10 डिग्री टेंपरेचर तक हो जाता है जिसके कारण आपको सर्दी के मौसम में याह नहीं जाना चाहिए बरसात के कारण यहां पर भूस्खलन जैसी समस्याएं रहती हैं इसलिए आपको बरसात के मौसम में भी यहां जाने से बचना चाहिए आपके यहां अप्रैल से जून के अभी जाना सही रहेगा

निष्कर्ष – himachal pradesh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया है आपको हिमाचल के बारे में हिमाचल कैसा राज्य है हिमाचल में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें हिमाचल घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हिमाचल में घूमने की कौन-कौन सी जगह है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल himachal pradesh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleharyana me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by laksay meena
Next articlejharkhand me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
lakshay meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम Lakshay meena है मैं भारत में जगह-जगह ट्रैवल करता हूं और जिस पर मैं आर्टिकल लिखता हूं आप मेरा एक्सपीरियंस मेरे आर्टिकल में देख सकते हैं जिससे आपको घूमने में और ज्यादा मजा आने वाला है मुझे घूमने का 10 साल का अनुभव है और मैं लगभग 5 साल से आर्टिकल लिख रहा हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here