karnataka me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

1759

karnataka me ghumne ki jagah top 5 – भारत के दक्षिण भाग में स्थित कर्नाटक न केवल अपने ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण ब्रिटिश को अपनी और आकर्षित करता है कर्नाटक जो अपनी व्यवस्था के लिए जाना जाता है हर प्रकार के टूरिस्ट के लिए खूबसूरत स्थान साबित होता है चाहे आप प्राकृतिक प्रेमी हो और इतिहास में रुचि रखते हो या प्राचीन स्थानों पर यात्रा करने के लिए जा रहे हैं यह राज्य अपनी ऐतिहासिक धरोहर को प्राचीन मंदिरों हिल स्टेशन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और समुद्र तट के लिए जाना जाता है

कर्नाटक का समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास और यहां की पारंपरिक विरासत आज भी जीवित है जो हर कोने में महसूस होती है इस राज्य में घूमने के लिए बस आपके पास कुछ पैसे होना चाहिए और एक अच्छा प्लान होना चाहिए अगर आपके पास कर्नाटक घूमने के लिए एक अच्छा प्लान नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको कर्नाटक घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे कि आप कर्नाटक में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं

1. बेंगलुरु (Bangalore) – karnataka me ghumne ki jagah

अगर आप कर्नाटक घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको बेंगलुरु घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए बेंगलुरु को आईटी हब के नाम से जाना जाता है बंगलोरे काफी ज्यादा पॉपुलर शहर है जहां पर आपको टेक्नोलॉजी कल्चर और हरियाली सब कुछ  एक साथ देखने को मिल जाएगा अगर तुम कर्नाटक घूमने के लिए जा रहे हैं तो भारत की सिलिकॉन बोली घूमने के लिए जरूर जाएं भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु को कहा जाता है यहां पर आपको लाल बाग गार्डन बेंगलुरू पैलेस  शोभा सिटी गार्डन एमजी रोड आदि घूमने के लिए मिल जाएंगे यहां पर खाने के लिए आपको कई सारी इडली डोसा वगैरह मिल जाएंगे अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको बेंगलुरु घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. मैसूर (Mysore) – karnataka me ghumne ki jagah

अगर आप कर्नाटक जा रहे हैं तो कर्नाटक का खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर जो अपनी ऐतिहासिक संस्कृति और महलो  के लिए प्रसिद्ध है उसे देखने के लिए यही जाना चाहिए जी हम बात कर रहे हैं मैसूर की यहां की सांस्कृतिक शांतिपूर्ण वातावरण और कर्नाटक की कला दिखाती है अगर आपको इतिहास और प्रकृति में भी प्रेम है तो मैसूर आपके लिए एक स्वर्ग से कम नहीं है आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है मैसूर में घूमने लायक जगह है मैसूर पैलेस  नदी और जंगल सफारी ललित महल पैलेस और भी बहुत कुछ यहां पर घूमने के लिए मिल जायेगा अगर आप मैसूर जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. कूर्ग (Coorg) – karnataka me ghumne ki jagaha

कूर्ग कर्नाटक का एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी हरी -bhari पहाड़ियां अद्भुत चाय और काफी बागानों और शांतिपुर वातावरण के लिए जाना जाता है कई लोग इसे स्कॉटलैंड भी कहते है और यहां का प्राकृतिक टूरिस्टो  को हमेशा से अपनी और आकर्षित करता है अगर तुम प्राकृतिक प्रेमी और शांतिपूर्ण वातावरण में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हो तो मैसूर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन आपके लिए हो सकती है कूर्ग कर्नाटक के पश्चिमी घाट में हिल स्टेशन है यहां पर घूमने के लिए आपको बहुत सारी बेहतरीन जगह मिल जाएगी जिनमें झरना  चाय के बागान आदि शामिल है अगर आप कर्नाटक  जा रहे हैं तो आपको यह जगह बिल्कुल भी नहीं मिस करनी चाहिए

4. हम्पी (Hampi) – karnataka me ghumne ki jagahe

हम्पी एक  पुरातत्व शहर है जो कर्नाटक के विजयनगर साम्राज्य के सुनहरे युग का हिस्सा हुआ करता था हम्पी की सुंदरता प्राचीन मंदिर और अद्भुत है हम्पी भी इतिहास प्रेमियों टूरिस्टो को अपनी और आकर्षित करते हैं यह जगह उन लोगों के लिए एक खूबसूरत प्लेस है जो इतिहास संस्कृति और वास्तु कला का मज़ा लेना चाहते हैं यहां पर घूमने के लिए आपको कई सारी चीज मिल जाएगी जिनमें विजयनगर साम्राज्य का किला विरुपाक्ष मंदिर हम्पी झील मंदिर स्टोन पाइप मातंग पहाड़ी हंपी कर्नाटक का सबसे ज्यादा घूमने जाने वाली जगह है और हम्पी घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं अगर आप कर्नाटक जा रहे हैं तो आपको हम्पी भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए हम्पी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है

5. चिकमंगलूर (Chikmagalur) – karnataka me ghumne ki jagah

चिकमगलूर कर्नाटक का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो आपने कॉपी बागानों हरे भरे पहाड़ों और शांतिपुर वातावरण के लिए जाना जाता है यहां की जमीन पर कॉपी की खेती की जाती है अगर तुम प्राकृतिक प्रेमी हो शांति के साथ-साथ एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको चिकमंगलूर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन देखने को मिलती है यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगह है  अगर आप कर्नाटक घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए और जो ोग कर्नाटक जाते हैं वाह बड़ी संख्या में इस जगह घूमने के लिए भी जाते हैं

कर्नाटक घूमने के लिए कब जाएं – karnataka me ghumne ki jagah

कर्नाटक घूमने के लिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जा सकते हैं क्योंकि उस समय यहां का मौसम काफी खूबसूरत रहता है न ही ज्यादा गर्मी रहती है नहीं ज्यादा सर्दी रहती है अगर आप हरियाली चाहते हैं तो आप बरसात के मौसम में जाएं यानी जून से अक्टूबर से के बीच में जाएं अगर आप गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते तो अप्रैल से जून के बीच घूमने के लिए ना जाएं और आप अपनी आवश्यकता अनुसार कभी भी जा सकते हैं

निष्कर्ष – karnataka me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया कर्नाटक में घूमने की जगह के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम कर्नाटक में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल karnataka me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlejharkhand me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
Next articlekerala me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
lakshay meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम Lakshay meena है मैं भारत में जगह-जगह ट्रैवल करता हूं और जिस पर मैं आर्टिकल लिखता हूं आप मेरा एक्सपीरियंस मेरे आर्टिकल में देख सकते हैं जिससे आपको घूमने में और ज्यादा मजा आने वाला है मुझे घूमने का 10 साल का अनुभव है और मैं लगभग 5 साल से आर्टिकल लिख रहा हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here