kerala me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

1902

kerala me ghumne ki jagahकेरल भारत का एक सुंदर और सांस्कृतिक रूप से भरा राज्य है जो देश के दक्षिणी पश्चिमी तट पर स्थित है इसे काफी खूबसूरत राज्य माना जाता है क्योंकि यहां की हरियाली समुद्री तट पहाड़ियों और संस्कृति टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है  केरल की राजधानी तरुबंतपुरम  है और केरल को सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य माना जाता है और प्राचीन परंपराओं के लिए भी केरल को जाना जाता है यहां की भाषा मलयालम है लेकिन हिंदी और अंग्रेजी भी काफी हद तक यहां पर बोली जाती है केरल का आयुर्वेद और मंदिर उत्सव पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है केरल राज्य अपने टूरिस्ट के लिए मसाले की खेती नारियल उत्पादन और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा साक्षर होने के कारण काफी ज्यादा जाना जाता है अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको kerala me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. अलेप्पी (Alleppey) – kerala me ghumne ki jagah

अलेप्पी केरल का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो अपने शांत हाउसबोट और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है इसे अक्सर पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है क्योंकि यहां की झीले  उरोप  की याद दिलाती है यह स्थान केवल के परंपरागत ग्रामीण जीवन नारियल के पेड़ों से घिरे जल मार्ग हरियाली और प्राकृतिक शांति  का उदाहरण है अलेप्पी में लकड़ी की बनी हाउस बोर्ड में रहकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं जो यहां जाने वाले टूरिस्ट के लिए शानदार एक्सपीरियंस से कम नहीं है अलेप्पी का नेहरू ट्रॉफी बोर्ड रेस हर साल आयोजित किया जाता है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप केवल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको अलेप्पी घूमने के लिए भी जरूरी जाना चाहिए

🌄2.  मुन्नार (Munnar) – kerala me ghumne ki jagah

मुन्नार एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बसा हुआ है यह जगह अपनी चाय की बागियों ठंडी हवा और बादलों से उचे पहाड़ों के लिए मशहूर है हनीमून कपल्स नेचर लवर और फोटोग्राफी के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है मुन्नार में आपको चाय के बागान देखने को मिलते हैं जो पूरे मुन्नार में हरे  भरे माहौल को बनाते हैं इसके अलावा आपको नेशनल पार्क भी देखने को मिलता है जहां पर निलगिरी एक दुर्लभ पहाड़ी बकरी देखने के लिए मिल जाएगी यहां पर आपको खूबसूरत झरना देखने को मिलता है अगर आप फोटोग्राफी या पिकनिक के शौकीन है तो आप इस मुन्नार मजा ले सकते हैं अगर आपको केवल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. कोच्चि (Kochi / Cochin)  – kerala me ghumne ki jagah

कोच्चि एक  ऐसा शहर है जहां इतिहास समुद्र कल्चर और मॉडर्न लाइफ स्टाइल सब कुछ  एक साथ देखने को मिलता है इसे अरब सागर की रानी भी कहा जाता है यहां पर आपको पुर्तगाली टच और ब्रिटिश कलर का मिक्स देखने को मिलता है आप यहां पर फोटो ग्राफी घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर आपको पुरानी गलियों में यूरोपियन टच कैफे और आर्ट गैलरी देखने को मिलते हैं इसके अलावा भी आप यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए जा सकते हैं अगर आप केरल  घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. वायनाड (Wayanad) –  kerala me ghumne ki jagah

वायनाड केरल की पहाड़ियों में बस एक हरा भरा खजाना है अगर तुमको नेचर पसंद है पहाड़ों में घूमना अच्छा लगता है और भीड़भाड़ से दूर एक शांत जगह चाहिए तो वायनाड एकदम परफेक्ट है याह झरने है जंगल है गोपाल है और ढेर सारी हरियाली है यहां पर आपको हजारों साल पुरानी चट्टानों पर बनी चित्रकारी हल्का ट्रैक भी करना पड़ता है इसके अलावा आपके  दिल के आकार की झील है ट्रैकिंग के लिए शानदार जगह है और आप याह पर जंगल सफारी भी कर सकते हैं अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको वायनाड घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए कांग्रेस के  नेता राहुल गांधी भी वायनाड से ही अपना चुनाव अभियान चलाते हैं

5. कोवलम (Kovalam) – kerala me ghumne ki jagah

अगर तुम समंदर की लेहरो के साथ रिलैक्स करना चाहते हैं और सूरज की रोशनी में नहाना चाहते हैं और थोड़ी मस्ती भी चाहिए तो कोवलम एकदम परफेक्ट है यह केरल का सबसे फेमस बीच डेस्टिनेशंस है यहां पर आपको लाइट हाउस सबसे फेमस भी है  जहां एक हाउस दिया है जिसके  ऊपर चढ़कर समंदर का नजारा जबरदस्त दिखता है हवा बीच और समुद्र बीच थोड़ा शांति चाहिए या लोकल लाइव देखनी है तो यह दोनों बीच भी शानदार है आयुर्वेदिक मसाज और योग बीच के पास योगा सेंटर है  जहां रिलैक्स करने का पूरा मौका मिलता है

केरल घूमने के लिए कब जाएं – kerala me ghumne ki jagah

अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच केरल घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है ना ही गर्मी रहती है और न ही ज्यादा सर्दी रहती है जिसके कारण आपको घूमने में याह काफी ज्यादा मजा आने वाला है इसके अलावा आप बारिश के मौसम में भी केरल घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि बारिश के मौसम में भी केवल घूमने के लिए काफी अच्छा लगता है क्योंकि चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती है

निष्कर्ष – kerala me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको केरल के बारे में बताया है आप केरल किस प्रकार जा सकते हैं केरल घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और केरल घूमने के लिए आपको कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप केरल किस प्रकार घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल kerala me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlekarnataka me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
Next articlemaharashtra me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
lakshay meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम Lakshay meena है मैं भारत में जगह-जगह ट्रैवल करता हूं और जिस पर मैं आर्टिकल लिखता हूं आप मेरा एक्सपीरियंस मेरे आर्टिकल में देख सकते हैं जिससे आपको घूमने में और ज्यादा मजा आने वाला है मुझे घूमने का 10 साल का अनुभव है और मैं लगभग 5 साल से आर्टिकल लिख रहा हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here