manipur me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

6295

manipur me ghumne ki jagah – मणिपुर भारत का खूबसूरत पूर्वोत्तर राज्य जिसे पूर्व का स्वर्ग भी कहा जाता है अपनी प्राकृतिक सुंदरता संस्कृति और भव्यता के लिए मशहूर है मणिपुर की राजधानी इंफाल और यह अपनी सीमा असम  नागालैंड और म्यांमार से शेयर करता है  है मणिपुर भारत का एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ भारत के और म्यांमार से बॉडर भी शेयर करता है यहां पर आपको काफी साड़ी पॉपुलर चीज़े देखने को मिल जाएंगे जिनमें लोकताल झील मणिपुर की सबसे बड़ी दुनिया की अनोखी झील जहां तैरते दीप आपको देखने को मिलेंगे इसके अलावा पहाड़ियों और घटिया भी आपको मणिपुर में देखने को मिल जाएंगे यहां मणिपुर का नृत्य काफी फेमस है इसके अलावा यहां पर काफी अच्छे त्यौहार भी मनाया जाते हैं अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको manipur me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. लोकतक झील – manipur me ghumne ki jagah

अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं और आपने लोकतक झील नहीं देखी तो समझ लो आपने मणिपुर में कुछ भी नहीं देखा यह झील कोई मामूली जगह नहीं है यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह पहली है जो छोटे-छोटे बूंदी होती है मतलब ऐसे तैरते हुए टापू जिन पर लोग घर बनाकर रहते हैं आप समझ सकते हैं की झील पर ही पूरा गांव बसा हुआ है इस झील के बीचो बीच  नेशनल पार्क है जो दुनिया का इकलौता तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है और यह रहता है मणिपुर  का शाही हिरन यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है और देखने में भी काफी इंटरेस्टिंग लगती है अगर आप पिकनिक मनाना चाहते हैं या फोटोग्राफी करना चाहते हैं या आप मणिपुर घूमने के लिए गए हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. इम्फाल – manipur me ghumne ki jagah

यह सब उन जगहों में से है जहां हर गली हर मोड़ कोई कहानी सुनाता है कभी ब्रिटिश  राज्य में लड़ाई का मैदान रहा कभी मणिपुर संस्कृति का घर बना आज भी यहां की सड़कों पर घूमते हुए इतिहास की हवा महसूस होती है मणिपुर में घूमने के लिए या इंफाल काफी खास जगह है मणिपुर की राजधानी भी इंफाल है इंफाल में घूमने के लिए आपको किला मिल जाता है जो काफी खूबसूरत किला है इसके अलावा यहां पर आपको मीनार आईएमए मार्केट मणिपुर स्टेट म्यूजियम जैसी चीज देखने के लिए मिल जाती हैं अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इंफाल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए मणिपुर की आत्मा इंफाल को कहा जाता है और यहां की सड़कों पर चलना मतलब इतिहास के पन्नों से गुजरना होता है अगर आप मणिपुर जा रहे हैं तो आपको इंफाल घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. मोरेह – manipur me ghumne ki jagah

मोरेह मणिपुर के गोपाल जिले में बसा छोटा लेकिन बहुत खास शहर है यह भारत में हमारी इंटरनेशनल बॉर्डर पर बसा हुआ है और मोरेह से सीधा म्यांमार का बॉडर जुड़ा हुआ है एक तरफ इंडिया दूसरी तरफ म्यांमार दोनों जगह की हवा एक साथ महसूस कर सकते हैं यहां का इंटरनेशनल बॉर्डर  फुल ऑन ट्रेडिंग मार्केट मौर्य का एक बड़ा ट्रेडिंग है यहाँ का  कल्चर का मिक्सर भी आपके यहां पर देखने को मिलता है  यह जगह इंफाल से 110 किलोमीटर दूर है अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. उखरूल – manipur me ghumne ki jagah

अगर आप बात कर रहे हैं मणिपुर के हिल स्टेशन की जो नेचर संस्कृति और शांति का परिचय कोंबो है तो उखरूल यह जगह भीड़भाड़ से दूर पहाड़ो की गोद में बसी हुई है अगर आप कुछ दिन सुकून के बिताना चाहते हैं तो आपको उखरूल डेस्टिनेशन घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए उखरूल मणिपुर के उत्तर पूर्व में स्थित है खूबसूरत जगह है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और  नागा जनजाति की समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है यहां के नीले पहाड़ हरे भरे झरने और शांत वातावरण करके दिल को छू जाते हैं उखरूल में घूमने की कई प्रमुख जगह है जिनमें सिरोही और  गुफा आदि शामिल है अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको उखरूल घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए

5. तामेंगलांग – manipur me ghumne ki jagah

तामेंगलांग मणिपुर का एक जिला है जो पहाड़ियों गहरी जंगलों और झरनो  से भरपूर है यहां की वादियां जंगली जानवर और शांति  जैसी फीलिंग देती है जैसे टाइम रुक गया हो यहां की प्रमुख जनजाति जामुन लोग है अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको तमोगलांग घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह ऐसी जगह है जहां पर बिल्कुल भी भीड़भाड़ नहीं है और शांति चारों तरफ देखने को मिलती है अगर आप ट्रैकिंग वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और लोकल कल्चर को जानना चाहते हैं तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाली

मणिपुर घूमने के लिए कब जाएं

मणिपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च इस दौरान मौसम सुहाना झंडा और हरा भरा रहता है जो घूमने  और लोकतक झील घाटी जैसे स्थानों का मजा लेने के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप सर्दी के मौसम में मणिपुर जा रहे हैं तो आपके यहां का टेंपरेचर 4 डिग्री से 25 डिग्री के बीच देखने को मिलता है इसके अलावा गर्मियों में यहां पर टेंपरेचर 20 से 35 डिग्री के बीच रहता है और बरसात में भी यहां का टेंपरेचर 20 से 30 डिग्री  के बीच रहता है बारिश के समय आपके यहां नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह  पर कीचड़ हो जाता है जिससे घूमने में काफी ज्यादा परेशानी होती है

निष्कर्ष  – manipur me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मणिपुर के बारे में बताया मणिपुर कैसा राज्य है  मणिपुर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें मणिपुर घूमने के लिए कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि मणिपुर में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल manipur me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlemaharashtra me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
Next articlemeghalaya me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
lakshay meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम Lakshay meena है मैं भारत में जगह-जगह ट्रैवल करता हूं और जिस पर मैं आर्टिकल लिखता हूं आप मेरा एक्सपीरियंस मेरे आर्टिकल में देख सकते हैं जिससे आपको घूमने में और ज्यादा मजा आने वाला है मुझे घूमने का 10 साल का अनुभव है और मैं लगभग 5 साल से आर्टिकल लिख रहा हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here